उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिलाधिकारी ने डीएम कोर्ट का किया निरीक्षण कहा, अभिलेख हों सुरक्षित और व्यवस्थित….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय में रखी गई पत्रावलियों, अभिलेखों और दस्तावेजों की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने न्यायालय कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी पत्रावलियों को सुव्यवस्थित, श्रेणीवार एवं सुरक्षित ढंग से संरक्षित किया जाए, ताकि आवश्यकतानुसार किसी भी फाइल की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट सख्त एक हफ्ते में सरकार पेश करे रिपोर्ट, सेनेटोरियम अस्पताल को मल्टी-स्पेशियलिटी बनाने की प्रक्रिया तेज….

निरीक्षण के दौरान डीएम ने न्यायालय के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सभी न्यायालयीय अभिलेखों का डिजिटलीकरण और सही रखरखाव पारदर्शी प्रशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए ताकि न्यायालयीन कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार हो।

यह भी पढ़ें 👉  होमगार्ड स्थापना दिवस पर सरकार मेहरबान छुट्टियां, वर्दी और ऊंचाई भत्ता सब हुआ मंजूर….

निरीक्षण के दौरान मुख्य व्यक्तिगत सहायक आनंद विश्वकर्मा और पेसकार संजीव पालिवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।