हल्द्वानी – हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में मासूम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस जांच ने सनसनी फैला दी है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने मासूम का गला रेतकर सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसने सिर को जलाने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर कटे हुए सिर और हाथ को अपनी ही गोशाला में दफना दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की। पहले उसने बच्चे के सिर को आग के हवाले करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब न होने पर, शव के हिस्सों को गोशाला की मिट्टी में छुपा दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के सभी तथ्यों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या के पीछे का कारण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी।
इलाके में दहशत और आक्रोश
इस जघन्य अपराध से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।