उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल प्रकाशित होने के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सोमवार को खुद सड़क पर उतरे और शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हुई सड़कों की दुर्दशा देखकर कमिश्नर अधिकारियों पर जमकर बरसे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….

सीएम के निर्देशों के बावजूद सड़क मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था के अफसरों को फटकार लगाई। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी नियमित रूप से सड़कों का निरीक्षण करें और मानसून सीजन में वैकल्पिक तरीकों से क्षतिग्रस्त मार्गों की तुरंत मरम्मत कराएं। कमिश्नर के सख़्त रुख से जिम्मेदार अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार का वीर सपूत शहीद: सूरज नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई….