उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में छात्रों को मिली कानूनी जानकारी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों से कराया अवगत….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर की ओर से अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट ए.एन. झा स्कूल, रुद्रपुर में एक विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर श्री योगेंद्र कुमार सागर ने की। उन्होंने उपस्थित छात्रों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सजग रहने की प्रतिज्ञा दिलाई और समाज में पारदर्शिता, ईमानदारी तथा जवाबदेही के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: 21 फरवरी से शुरू होंगे हाईस्कूल-इंटर के इम्तिहान….

अपने संबोधन में श्री सागर ने छात्रों को बताया कि भ्रष्टाचार केवल शासन और प्रशासन को ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के विकास और लोक कल्याण को प्रभावित करता है। उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी देते हुए छात्रों को यह समझाया कि नागरिक के रूप में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार के प्रति सतर्क और जागरूक रहे।

उन्होंने यह भी बताया कि पारदर्शी शासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए देश में कई कानूनी और संस्थागत तंत्र स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से आम नागरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बंद से पहले हाई अलर्ट, कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई….

शिविर में छात्रों को कानूनी साक्षरता, निवारक उपायों और समाज में नैतिक मूल्यों के महत्व पर भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मोहम्मद मिराज भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के कारोबार पर करारा प्रहार, काठगोदाम में 250 ग्राम स्मैक बरामद….

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में जागरूकता के साथ-साथ ईमानदारी और जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करना रहा, ताकि आने वाली पीढ़ी एक पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।