रुद्रपुर – उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद के जिला टीका भंडार (District Vaccine Store – DVS) ने उत्तराखण्ड राज्य प्रभावी टीका प्रबंधन (EVM) मूल्यांकन–2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए जिला टीका भंडार को प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान टीका भंडारण व्यवस्था, तापमान नियंत्रण (कोल्ड चेन) और माल प्रबंधन प्रणालियों में उच्च गुणवत्ता और प्रभावी संचालन के लिए प्रदान किया गया है, जिससे जिले में टीकाकरण कार्यक्रमों की सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित होती है। यह उपलब्धि जनपद में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
यह प्रशंसा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तराखण्ड के अंतर्गत प्रदान की गई, जो जिला टीका भंडार की कार्यकुशलता, अनुशासन और टीम के समर्पण को दर्शाती है। प्रशंसा प्रमाणपत्र डॉ. कुलदीप मार्तोलिया (SEPIO, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड), प्रो. डॉ. रेणु शाहरा (नोडल अधिकारी, NCCVMRC, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार) तथा डॉ. रश्मि पंत (निदेशक, NHM, उत्तराखण्ड) द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उधम सिंह नगर डॉ. के. के. अग्रवाल ने जिला टीकाकरण टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता टीमवर्क, सतत निगरानी और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जिले की टीकाकरण सेवाएं इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेंगी।

