उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

खटीमा से प्रारंभ होकर पूरे जनपद में उत्तराखंड राज्य में किया जाएगा फोटो भेंट करने का कार्यक्रम………

ख़बर शेयर करें -

खटीमा-खटीमा में दलित समाज के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय राष्ट्रपति,माननीय प्रधानमंत्री,बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर,राज्यपाल उत्तराखंड माननीय मुख्यमंत्री,पुष्कर सिंह धामी का फोटो उप ज़िलाधिकारी महोदय खटीमा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खटीमा को भेंट कर बैठक हॉल में लगाने का अनुरोध किया

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

संतोष गौरव ने बताया कि यह सिलसिला खटीमा से प्रारंभ होकर पूरे जनपद में उत्तराखंड राज्य में फोटो भेज करने का कार्यक्रम किया जाएगा साथ में भाजपा कार्यकारिणी के प्रदेश सदस्य एवं नगर मंडल के अध्यक्ष जीवन सिंह धामी और महामंत्री मनोज भादवा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….