उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का नशे पर कड़ा प्रहार, नशे के सौदागर लगातार हो रहे गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीप्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के अन्तर्गत सभी थाना प्रभारियों/एसओजी/एनटीएफ को सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इसीे क्रम में ए*सओजी व थाना पुलिस टीम* द्वारा चैकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास के पास भट्टक्रेन सर्विस दुकान के पास हल्द्वानी से अभियुक्त 1-मो0 अनस उर्फ गुल्ला  के कब्जे से 75 अदद Buprenorphine नशीले इंजेक्शन 02 ml में 75 अदद PAKAVIL 10 ML अवैध इन्जेक्शन तथा 2- अभियुक्त मौ० मुशीर पुत्र मौ० नईम के कब्जे से 50 अदद Buprenorphine नशीले इंजेक्शन 02 ML व 50 अदद PAKAVIL 10 ML कुल- 250 इन्जेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों के विरुद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न० 65/2025 धारा- 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में सनसनी: पार्किंग शुल्क पर बहस, मैनेजर की कुचलकर हत्या….

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग नशीले इन्जेक्शन दिलशाद निवासी बहेडी नाम के व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी में लाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं।  अभियुक्त मौ० अनस पूर्व में अवैध गैस रिफिलिंग केस में थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है और काफी समय से इसके अवैध इन्जेक्शन खरीद फरोख्त की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

नाम पता अभियुक्त –

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: 21 फरवरी से शुरू होंगे हाईस्कूल-इंटर के इम्तिहान….

1-मो० अनस उर्फ गुल्ला उम्र 22 वर्ष पुत्र अब्दुल गफूर निवासी लाईन न० 04 बंजारान मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल

2- मौ० मुशीर उम्र 23 वर्ष पुत्र मौ० नईम निवासी लाईन न० 16 बनभूलपुरा जिला मैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बाईपास पर ऐतिहासिक तर्ज पर बनेगा नेताजी चौक, सौंदर्यीकरण शुरू….

बरामदगी – 250 अवैध प्रतिबन्धित नशीले इन्जेक्शन एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

 

गिरफ्तारी टीम –

1- व0उ0नि0 रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी

  1. उ0नि0 संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी
  2. अ0उ0नि0 अशोक जोशी- कोतवाली हल्द्वानी
  3. हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव एसओजी
  4. कानि0 सन्तोष बिष्ट एसओजी
  5. कानि0 चन्दन नेगी एसओजी
  6. कानि0 अरूण राठौर कोतवाली हल्द्वानी
  7. कानि0 प्रकाश कार्की कोतवाली हल्द्वानी