उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

10 मिनट में टूटे रोड बनने को लेकर समाजसेवी सुबोध विश्वास ने लोगों को दिया समर्थन…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(अब्दुल मलिक) ठाकुर नगर में कई महीनों से रोड के पुल टूटने के कारण से जनता को आने जाने में परेशानी हो रही है और वार्ड के भाजपा पार्षद किरण राठौड़ को जनता ने अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं जनता का कहना है कि ऊपर से सरकार हमारा साथ नहीं दे रही इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

 

जनता ने जनता ने भाजपा नेताओं के ऊपर लगाया आरोप का कई बार बोलने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं इसलिए चंदा कर रोड बनाने के लिए मजबूर है। समाजसेवी सुबोध विश्वास ने कहा कि रुद्रपुर में पहले कूड़े का ढेर और चारों तरफ टूटे हुए रास्ते भाजपा की कई इंजनों की सरकार उत्तराखंड में फेल और मोदी के नाम पर जीते हुए नेता सिर्फ मजे मार रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

 

जनता के लिए कोई काम नहीं चारों तरफ शोषण और तबाही ही नज़र आ रही है कुछ दिनों पहले जलभराव के कारण लोगों को बड़ी परेशानी आई और यहां के नेता एसी रूम में चुपचाप सो रहे हैं। इस प्रकार का अन्याय बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।