उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

समाज सेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड ने गंदगी को लेकर चलाया स्वच्छता अभियान….

ख़बर शेयर करें -

अत्यधिक गंदगी के अंबार को लेकर, समाज सेवी संगठन ने चलाया स्वच्छता अभियान….

रुद्रपुर-समाज सेवी संगठन ने चलाया स्वच्छता अभियान रविवार को समाज सेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड ने भीमताल विधानसभा के जमरानी ग्राम सभा डहरा ग्राम के पास नदी में गांव के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया क्योंकि यहां पर अत्यधिक गंदगी का अंबार लगा हुआ था सफाई अभियान में नदी से गांव के आस पास एक कुंटल  कूड़ा निकाला गया

 

यह भी पढ़ें 👉  26वां कारगिल विजय दिवस: हरिद्वार में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि….

जिसमें प्लास्टिक की बोतल, चिप्स के पैकेट, गंदे कपड़े, पॉलिथीन, डिस्पोजल गिलास, कांच की बोतलें, प्लास्टिक की बोतल, आदि कूड़ा करकट था जिन्हें कट्टों में भरकर ऊपर लाया गया 3 घंटे की कड़ी मेहनत कर स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान में हेमंत गोनिया, वंश गोनीया, जगदीश रावत, दीवान रावत, बच्ची सिंह रावत, कुंवर सिंह बोरा, अनुज रावत, देवांन राम प्यारेलाल और कई लोग शामिल थे

 

यह भी पढ़ें 👉  दोस्त के घर होमवर्क के लिए कॉपी लेने निकला छात्र लापता परिजन व थाने में गुमशुदगी दर्ज….

आप भी अभियान से जुड़ सकते हैं यह अभियान सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला समाज सेवी संगठन हल्द्वानी नैनीताल जिले में विगत कई वर्षों से लगातार हर रविवार को स्वच्छता अभियान चला रहा है समाज सेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड द्वारा चलायें जा रहे अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं

यह भी पढ़ें 👉  शिव‑पार्वती विवाह से लेकर कलश यात्रा तक रुद्रपुर में कथा की भव्य समाप्ति….