उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

श्वेता चौबे ने अधीनस्थ सभी कार्मिकों को आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान करने की दिलायी शपथ…….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने अधीनस्थ सभी कार्मिकों को आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान करने की दिलायी शपथ और अपने परिजनों एवं परिचितों को भी शत प्रतिशत मतदान करने हेतु किया गया प्रेरित। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत को बढाने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने आज दिनांक 06.03.2024 को पुलिस लाईन पौड़ी में पुलिस लाईन,

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

पुलिस कार्यालय, फायर सर्विस, दूरसंचार, स्थानीय अभिसूचना इकाई आदि में नियुक्त समस्त कार्मिकों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। महोदया द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को अपने परिजनों एवं परिचितों को भी निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

 

सभी कार्मिकों को बिना भेद भाव के निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन करवाने हेतु ड्यूटी करने हेतु भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारियों द्वारा भी अधीनस्थ समस्त कार्मिकों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।