उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर में आनन्द विहार कॉलोनी में किया गया कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर में आज से गोलू गार्डन के पास आनन्द विहार कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ आरम्भ हो गया। यह 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा रोजाना दोपहर ढाई बजे से शुरू होकर देर सायं तक चलेगी। श्रीमद्भागवत कथा कथावाचक कृष्णदास सारंग नागर के द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

आगामी 15 नवम्बर को पूर्णाहुति हवन और भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन किया जाएगा। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व मुख्य यजमान चन्द्रबल्लभ बिस्टानियाँ और जीवन्ति बिस्टानियाँ के नेतृत्व में एक कलश यात्रा का आयोजन  किया गया। गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर प्रतिभाग क़िया

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……