देहरादून- नथुवावाला विकास विहार देहरादून मे बुटोला परिवार द्वारा आयोजित भागवत महापुराण सप्ताह कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया साथ ही व्यास जी ने गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतरण, एकादशी व्रत महात्म्य इक्ष्वाकु वंश, गंगा अवतरण व मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की दिव्य कथाओ के साथ साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथाओ के माध्यम से अपने ओजपूर्ण प्रवचनो से भक्त जनो को लाभान्वित किया ,पीठासीन व्यास जी महाराज ने बताया कि भगवान समस्त जीवो पर दया करते है
और अपने भक्तो के कल्याण के लिए शिव शंकर हलाहल विष पान कर नीलकंठ बन गए, देवताओ को स्वर्ग लोक दिलाने के लिए भगवान वामन रूप धारण कर याचक बने, और गंगा अवतरण के लिए भक्त भागीरथ के तपस्या को सार्थक किया वही भगवान मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र के रूप मे संसार को जीवन रूपी मर्यादा का सन्देश देते है और श्रीकृष्ण वासुदेव का जीवन मे आना ही एक महत्वपूर्ण महान उपलब्धि है ,पूजनीय व्यास जी महाराज ने भागवती कथा मे कहा कि भगवान जगत के कल्याण व अपने भक्तो का कष्ट हरने के लिए अनेकानेक रूप धारण कर अवतरित होते है
इस पावन कथा मे मुख्य यजमान श्री भरत सिंह बुटोला श्रीमती जानकी बुटोला व परिवार जन यशवंत सिंह, विनय सिंह ,रूचि,वन्दना आदि कई भक्त गण उपस्थित रहे, आचार्य मंडली मे आचार्य पंडित जगत राम उनियाल पंडित विजय प्रकाश जी जी मंडप व्यवस्थापक पंडित अजय उनियाल जी, आचार्य वासुदेव उनियाल जी, संगीतकार पंडित इन्द्र मोहन इष्ट वाल जी पंडित विवेक बडोनी जी व बहुत से गणमान्य उपस्थित हुए यह पावन कथा 26 अक्टूबर तक चलेगी