उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

देखे तस्वीरे:-2 दिन हुई बारिश के कारण स्मार्ट सिटी में जलभराव से बनी भयानक स्थिति….

ख़बर शेयर करें -

 

 

रुद्रपुर-(अब्दुल मालिक) रुद्रपुर में 2 दिन से हो रही बारिश के कारण रुद्रपुर महानगर क्षेत्र में जल भर गया जिससे भयानक स्थिति पैदा होने के कारण पूर्व चेयरमैन मीना शर्मा ने महापौर रामपाल पर क्षेत्र की जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए रुद्रपुर क्षेत्र के अंदर जलभराव का जिम्मेदार ठहराया पूर्व चेयरमैन मीना शर्मा का कहना है कि समय रहते हुए

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर कोर्ट की रोक: आरक्षण की खामियों ने रोकी लोकतंत्र की राह….

 

नगर निगम नाले तथा नालियों की तली झाड़ सफाई अभियान बरसात से पहले करा दी जाती तो शहर की यह स्थिति पैदा नहीं होती लेकिन महापौर को हैदराबाद या और जगह घूमने की फुर्सत नहीं है एक तरफ हैदराबाद जाकर स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ व्यापारी तथा छोटे दुकानदारों के ऊपर किराया बढ़ोतरी और ठेली फॉण बालों पर अनाप-शनाप वसूली कर लोगों को राहत देने का काम भी नहीं कर रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: आर्मी जवान बौर जलाशय में डूबा, रातभर सर्च जारी….

 

2 दिन की बारिश में शहर की जो स्थिति दिखाई दे रही है यह अपने आप में एक बहुत गंभीर समस्या है जबकि पिछले वर्ष भी ऐसी स्थिति देखने को मिली उसके बावजूद भी महापौर व नगर निगम के अधिकारियों ने उससे सीख नहीं ली अब छोटे व्यापारी वे दुकानदार पूरी तरीके से मजबूर वह लाचार नजर आ रहे हैं