उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

रुद्रपुर पुलिस ने गोवंशी मांस के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रुद्रपुर के वार्ड नंबर 13, रेशम बाग में गोवंशी मांस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 13, रेशम बाग स्थित अलीम की दुकान पर छापा मारा, जहां से 15.600 किलोग्राम गोवंशीय मांस बरामद किया गया। इसके अलावा, दुकान से एक छुरी, एक हंसिया, एक सूजा, एक लकड़ी का गुटका, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक स्टील का तराजू भी जब्त किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अलीम (उम्र 32 वर्ष) है, जो वार्ड नंबर 13, रेशम बाड़ी, रुद्रपुर का निवासी है। उसके खिलाफ गोवंश संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों में एस आई प्रवीण सिंह (प्रभारी गोवंश स्क्वाड, किच्छा), दीवान नाथ, प्रमोद कुमार,महेश राणा और राजकुमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट.....