पंतनगर – कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को पंतनगर में आयोजित कुमाऊं मंडल स्काउट एवं गाइड समागम-2025 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। तीन दिवसीय इस आयोजन में शामिल सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अनुशासन, नेतृत्व और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री रेखा आर्या ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन करते हुए रेखा आर्या ने कहा कि आज के युवा केवल शिक्षा से नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना से युक्त होकर ही एक सशक्त नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने कहा —
“हमारा लक्ष्य केवल शिक्षित युवाओं का निर्माण नहीं, बल्कि ऐसे युवाओं का निर्माण करना है जिनमें अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता का समावेश हो। यही युवा आने वाले समय में भारत को नई दिशा देंगे।”

रेखा आर्या ने कहा कि स्काउट और गाइड संगठन देश के युवाओं में अनुशासन, समर्पण, सेवा और साहस के गुण विकसित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को अपने जीवन में इन आदर्शों को अपनाना चाहिए ताकि वे समाज के लिए प्रेरणा बन सकें।
मंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “अपनी क्षमताओं की पहचान करना सफलता की पहली सीढ़ी है।” उन्होंने युवाओं से सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करने और मानवीय मूल्यों को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति, लोकसंस्कृति और सामाजिक संदेशों पर आधारित प्रदर्शन शामिल रहे। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और संगठन कौशल को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है, ताकि उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में अपनी पहचान और मजबूत करे।
इस अवसर पर प्रदेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना, सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त अलका मिश्रा, दुग्ध संघ निदेशक इंदर सिंह मेहता, मंडल महामंत्री टीकम सिंह कोरंगा, दीपक कुमार तिवारी, कविता तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

