रूद्रपुर – त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सोमवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिन सिंह भदौरिया की उपस्थिति में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन कर मतदान पार्टिया गठित हो गयी, जिसमे कुल 7870 कार्मिको का पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ की नियुक्ति हेतु रेंडमाइजेशन किया गया।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी त्रिस्तरीय पंचायतो में निर्वाचन कार्याे को संपन्न कराए जाने हेतु कुल 1574 मतदान पार्टियों का गठन किया गया है। जिसमे 10 प्रतिशत मतदान पार्टियां अतिरिक्त सम्मलित है। उन्होने बताया कि सभी मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण आगामी 17 जुलाई से 22 जुलाई तक गांधी हॉल पंतनगर में होगा। रंेडमाईजेशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी/नोडल कार्मिक केएस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त मौर्य, जगन आदि मौजूद थे।