उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा की जांच के दौरान 71 और आरोपियों पर लगाया यूएपीए एक्ट…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 71 आरोपियों पर गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा बढ़ा दी है। इस मामले में अब तक कुल 107 आरोपियों पर यह धारा लगाई गई है। पूर्व में 36 आरोपियाें पर पुलिस ने यूएपीए लगाया था। इन आरोपियों में से 98 को बीते शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया जहां पुलिस की मांग पर इनकी न्यायिक हिरासत 28 दिन और बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा की जांच के दौरान 71 और आरोपियों पर यूएपीए एक्ट लगा दिया था। इसका पता शुक्रवार को तब चला जब पुलिस ने गिरफ्तार 107 आरोपियों में से 98 को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने इनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की और कोर्ट के पूछने पर यूएपीए की धारा बढ़ाए जाने की भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

बता दें कि इन 71 आरोपियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि मामले में हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जरूरत पड़ेगी तो पुलिस कोर्ट से कस्टडी मांगेगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….