उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पुलिस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस….

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर-आज दिनाँक-15 अगस्त 2022 को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री  गणेश जोशी कृषि मंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा पुलिस लाईन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया व तिरंगा झंडा फहराया गया। इसके बाद महोदय द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को देश की आजादी व राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई व स्वतंत्रता दिवस पर अपना व्यख्यान दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

 

जनपद के जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर महोदय द्वारा प्रभारी मंत्री महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर आए सभी लोगों को सूक्ष्म जलपान ग्रहण कराया गया। इसके अतिरिक्त रिजर्व पुलिस लाईन रुद्रपुर में निर्धारित समयानुसार एसएसपी महोदय द्वारा राष्ट्रगान उच्चारण करते हुए सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

 

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रुपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस उपाधीक्षक संचार, द्वारा पुलिस कार्यालय में, तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/शाखा प्रांगण में सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी गणों को देश की आजादी व राष्ट्र की एकता/अखण्डता की शपथ दिलाई गई । जनपद उधमसिंहनगर के जिन पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य और सराहनीय सेवा हेतु पदक एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए हैं उनका व्यख्यान किया गया।