उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी व लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-आपको बता दें 8/9/20/22 की रात्रि 11:50 बजे मोटरसाइकिल संख्या/UkOsAA0876 पर सवार नावेद निवासी खेड़ा द्वारा अपने दो अन्य साथी के साथ पेट्रोल पंप में आकर सेल्समैन कपिल शर्मा से 20 रुपए  का पेट्रोल डलवा कर पेट्रोल के पैसे मांगने पर

 

200 रुपए  का फटा नोट दिखाकर मारपीट करना धक्का-मुक्की करना सेल्समैनी के साथ लूट का प्रयास करना व एक युवक द्वारा पिस्टल निकालकर कपिल शर्मा पर जान से मारने की धमकी देते हुए तानने के कारण मुकेश से भाग जाने व दी दाखिल तहरीर के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में एफ आई आर नंबर 353/20/22 के अंतर्गत धारा 323 398 504 506 भदवी बनाम आदि पंजीकृत किए गए उपरोक्त घटना को गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

तथा नीमा बोरा आवास विकास चौकी थाना ट्रांजिट कैंम्प केनेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फोटो चेक कर एवं सुराग रस्सी पतारसी कर दिनांक 10 /9/20/22 को अभियुक्त की गिरफ्तारी नवोद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी साईं मंदिर खेड़ा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर दो प्रदीप पुत्र राम प्रसाद निवासी रामपुरा वार्ड नंबर 6 थाना

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: आर्मी जवान बौर जलाशय में डूबा, रातभर सर्च जारी….

रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर 3 गुरविंदर सिंह उर्फ प्रीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 37 रविंद्र नगर थाना ट्रांजिटकैम्प जिला उधम सिंह नगर के समय 19:35 बजे मोदी मैदान से गिरफ्तार किया गया व घटना में प्राप्त 32 बोर बरामद किया गया मुकदमे उपरोक्त में धारा 3/25/आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….