उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक दुर्लभ प्रजाति के कछूओं के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार……..

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर/लालकुआं-रूद्रपुर/लालकुआं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि टाड़ा रेंज की वन विभाग टीम ने दुर्लभ प्रजाति के तीन दर्जन से अधिक कछूओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी टीम को चकमा देकर फरार हो गया वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

इधर मामले की जानकारी देते हुए तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि टाड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कालीनगर क्षेत्र में एक मीट की दुकान पर चोरी छिपे दुर्लभ प्रजाति के कछूओं की बिक्री की जा रही है जिसके बाद मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर टाड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बताई गई मीट की दुकान पर छापेमारी की

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खाती बने पुनः सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि….

 

इस दौरान वन विभाग की टीम ने दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति को धर दबोच लिया जबकि एक अन्य तस्कार टीम को चकमा देकर फरार हो गया वही टीम द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर एक खाद के कट्टे में से जींदा 42 कछूए बरामद हुए।जिसपर टीम कछूवे एंव आरोपी को पकड़कर कार्यालय पहुची जहां आरोपी से पुछताछ की तो उसने अपना मनोज गोलदार निवासी कलीनगर बताया।

 

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

जबकि फरार आरोपी की पहचान जयदेव के रूप में हुई है ।वन विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि कछूवे जिंदा और संरक्षित प्रजाति के है उन्होने कहा कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होने चेतवानी देते हुए कहा कि वन जीव व अवैध खनन एंव अवैध लकड़ी तस्कारी किसी भी किमत पर बर्दाश्त नही कि जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी पुलिस की तत्परता से सकुशल परिजनों तक पहुँचीं दोनों नाबालिग….