उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

ख़बर शेयर करें -

स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराधों से बचाव व महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में किया गया जागरूक।

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में स्कूल/कॉलेजों,व ग्रामीणों के बीच में गोष्ठियों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं,आमजन को नशे के दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंण्टर कॉलेज मैटाकुण्ड, थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर चाकीसैण, थाना थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गंगाउ व थाना

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा मेयर प्रत्याशी ने फाजलपुर महरोला में जुटाया भारी समर्थन…….

 

यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा जनता इंटर कॉलेज किमसार में अध्यापकों तथा छात्रों/छात्राओं के बीच में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें साइबर अपराध से सुरक्षा, महिला सुरक्षा, गुड टच बेड टच, बच्चों में लेगिंग अपराधों से बचाव,यातायात नियमों का पालन करने, सोशल मीडिया एवं नशे से होने वाले के दुष्प्रभावों, के बारे में जानकारी दी गयी इस दौरान बच्चों व उपस्थित गुरूजनों से उत्तराखंड पुलिस के अंतर्गत गौरा शक्ति के बारे में जानकारी साझा करते हुए इसमें रजिस्ट्रेशन करने और अपनी समस्या को गौरा शक्ति एप्प के अंतर्गत दर्ज कराने हेतु जागरूक किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के जन्मदिन के अवसर पर उनके निवास में एक भव्य आयोजन किया गया…….

 

आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गयी तथा किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्कूली छात्राओं एवं महिला अध्यापिकाओं को महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं बाल अपराधों से रोकथाम एवं बचाव व नए कानूनी प्राविधानों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न वार्डों में भाजपा प्रत्याशी ने किया चुनाव कार्यालयों का उदघाटन