उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर जाम से आने जाने वाले यात्रियों को करना पड़ा रहा है घंटों दिक्कत का सामना…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-रुद्रपुर यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर इन दिनों जाम को लेकर आने जाने वाले यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहने जैसी दिक्कतें सामने आ रही हैं लेकिन यूपी और उत्तराखंड की सरकार के कान पर कहीं भी यात्रियों को लेकर संवेदनशील नजर नहीं आ रही है बात करें रुद्रपुर से बिलासपुर जाने वाले रोड पर कई कई घंटे यात्री जाम में फंसे हुए देखे जा सकते हैं

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का जुआरियों पर शिकंजा 5 गिरफ्तार, 16,500 रुपये और ताश के पत्ते बरामद….

 

लेकिन ना तो यूपी गवर्नमेंट इस पर कोई ध्यान दे रही है और ना ही उत्तराखंड सरकार मात्र सिंगल रोड पर चल रहा है पूरा ट्राफिक सालों से पड़ा है नेशनल हाईवे का काम बंद नेशनल हाईवे के ठेकेदारों ने दिखाने के लिए 2/4 मजदूर लगाकर नेशनल हाईवे की खानापूर्ति की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने दी दीपावली की शुभकामनाएं कहा, “एक दिया देश की समृद्धि के नाम जलाएं”….

 

जब के आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का करना पड़ा है सामना एंबुलेंस तक नहीं निकल पाती इस रोड से घंटो घंटो यह है नेशनल हाईवे यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर का हाल