उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

कालाढूंगी के युवक की बरेली लखनऊ हाइवे पर दर्दनाक मौत…….

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- सड़क हादसे में कालाढूंगी के युवक की बरेली लखनऊ हाइवे पर दर्दनाक मौत। कालाढूंगी वार्ड नम्बर  3 निवासी नूर आलम पुत्र एहसान  35 वर्ष अपने साथी तस्कीन अंसारी पुत्र तस्लीम अंसारी उम्र 38 वर्ष अपनी टेक्सी गाड़ी आयसर केंटर संख्या यू के,02 सी,0696 से भीमताल से कानपुर फूल लेकर जा रहे थे ।तभी लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुधवार की प्रातः लगभग 3 बजे बरेली से आगे फरीदपुर के पास बीच हाइवे पर खराब खड़ी आयशर से जा टकराई हादसे में नूर आलम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तस्कीन  गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को पुलिस व स्थानी लोगो ने अस्पताल में भर्ती कराया जिसका उपचार चल रहा है। घटना से कालाढूंगी में मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

बताया जा रहा है की युवक के पांच छोटे छोटे बच्चे है।घटना से क्षेत्र में गम का माहौल है। इस दौरान निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा,जामा मस्जिद सदर वकील अहमद,भाजपा नेता दीवान सिंह बिष्ट,मेहमूद हसन बंजारा,गोपाल बुधलाकोटी,हरीश मेहरा,शेर अफगन, मो आरिफ, ज़ुबैर आलम,जनक राज उप्पल,नदीम अहमद,जाहिद हबीबी,शाकिर हुसैन,मतलूब इलाही,आदि ने दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….