उत्तराखण्ड ज़रा हटके

छद्म साधुओं पर चलेगा ‘ऑपरेशन कालनेमि’, आस्था के नाम पर ठगी अब नहीं होगी बर्दाश्त: सीएम धामी….

ख़बर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ लेकर लोगों को ठगने वाले भेषधारी ठगों के खिलाफ अब सरकार सख्त रुख अपनाने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे छद्म साधु-संतों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू करने का आदेश दिया है।

सीएम धामी ने कहा कि जिस प्रकार पौराणिक असुर कालनेमि ने साधु का रूप धरकर लोगों को भ्रमित किया था, उसी प्रकार आज समाज में कई नकली साधु सक्रिय हैं, जो धार्मिक भेष में मासूम लोगों को विशेषकर महिलाओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर हिंसा के मुख्य आरोपी मदन जोशी ने किया आत्मसमर्पण, स्कूटी से पहुंचे सीधे कोतवाली….

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आस्था के नाम पर पाखंड और ठगी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्व न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं, बल्कि सनातन संस्कृति की छवि को भी धूमिल कर रहे हैं।

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार ऐसे मामलों की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसके बाद अब सरकार ने इन पर लगाम कसने की ठोस तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया “उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास” पुस्तक का विमोचन, बोले बुके नहीं, बुक दीजिए….

‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान में कोई कोताही न बरती जाए और आमजन की आस्था तथा संस्कृति की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में संकल्प प्रोजेक्ट की बड़ी समीक्षा नवजात मृत्यु दर को ‘एकल अंक’ तक लाने का लक्ष्य….