उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

पांचवे दिन 587 हंस क्लिनिक कोटद्वार व 415 मरीजों ने हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में उठाया नेत्र महोत्सव कैंप का लाभ….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार में देवी रोड़ स्थित हंस क्लिनिक और हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में आयोजित हो रहे निशुल्क नेत्र महोत्सव 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक सात दिवसीय नेत्र महोत्सव के पांचवे दिन मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। नेत्र महोत्सव के पांचवे दिन दोनो जगह मिला 1002  कर  मरीजों ने पहुंचकर आंखों की विभिन्न बीमारियों में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का परामर्श लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

 

नेत्र रोग क्लिनिक में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा रवि ने हंस क्लिनिक कोटद्वार और डा नितिन मुकेश हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में l सभी मरीजों की आंखों की आंखों जांच की। जांच में 301 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाते हुए उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया। मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित सभी मरीजों का द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

इसके अलावा जांच कर 896 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां और खून की जांचें भी की गई।  हंस क्लीनिक कोटद्वार और हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में नेत्र महोत्सव अगले दो दिन और चलेगा। आंखों की बीमारियों से संबंधित मरीज अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर नेत्र महोत्सव का लाभ उठा सकते हैं।