उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुड़की

निजामुद्दीन अंसारी ने दी जानता के लिए कार्य करने की प्रेणा…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर:- आयोजित सभा में निजामुद्दीन अंसारी को वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन (रजि०) का कुमाऊँ मीडिया प्रभारी बच्चन खान ने नगर अध्यक्ष पत्र प्रस्तुत कर सम्मानित करते हुए फाउंडेशन के कार्यों के बारे में एवं वीर अब्दुल हमीद के बारे में जानकारी देते हुए देश व जानता के लिए कार्य करने की प्रेणा दी और नगर कार्यकारिणी का विस्तार से गठन कर दस दिन में सूची देने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

 

वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड मौ० सलीम इदरीसी के निर्देश पर फाउंडेशन के प्रति रुद्रपुर नगर के गठन के लिए फाउंडेशन के कुमाऊँ मीडिया प्रभारी बच्चन खां ने निजामुद्दीन अंसारी का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष को प्रस्तुत कर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी नियुक्ति पत्र को लोक बिहार कॉलोनी में आयोजित सभा में देकर सम्मानित कर ज़िम्मेदारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

सभा में मीडिया प्रभारी कुमाऊँ मण्डल बच्चन खान,निजामुद्दीन अंसारी नगर अध्यक्ष रुद्रपुर एवं अल्ताफ आलम,इशरत अली उर्फ़ राय साहब,मेहताब आलम,गुरमीत सिंह उर्फ़ गोगी,दिनेश,जमील अहमद,सलीम खान,वेदपाल,राजफूल,हरी किशन पिवाल,अशोक सागर आदि उपस्थित थे।