उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

नगर निगम प्रशासन ने दुकानों में छापा मारा, पॉलीथिन रखने वालों के चालान काटे…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नगर निगम क्षेत्र में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथीन में सामान बेचे जाने की शिकायत के बाद नगर निगम प्रशासन ने दुकानों में छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रतिबंधित प्लास्टिक और पालीथीन पकड़ा गया। छापेमारी से दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रकरण: हाईकोर्ट ने SSP समेत पांचों सदस्यों को 3 दिसंबर को तलब किया….

 

निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान 17 दुकानदारों के चालान काटे गए और 6200 रूपये का अर्थदंड वसूला गया। बताया कि चेतावनी देने के बाद भी दुकानदार प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथीन में सामान बेच रहे  जो आदेश का उल्लंघन है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अभियान लगातार जारी रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का समर्थन, कहा “सरकार तुरंत करे मांगों पर निर्णय”….