उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

उत्तराखंड में मानसून ने दी दस्तक, दीपक रावत ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है तो वहीं कुमाऊं मंडल में भी लगातार बरसात जारी है, बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हैं तो वही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं, कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि बरसात के मद्देनजर लोगों को खतरा ना हो इसको देखते हुए जर्जर भवन को गिराने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा जगह-जगह दुर्घटनाग्रस्त पेड़ों को भी काटा गया हैं,

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

 

भारी बारिश के मद्देनजर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को 24 घण्टे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम लगातार बरसात की मॉनिटरिंग कर रही है, इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी तैयार किए गए हैं इसके अलावा पीडब्ल्यूडी और पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि पहाड़ों पर आपदा ग्रस्त स्थानों पर जेसीबी और सरकारी मशीनरी को तैनात किए जाए जिससे कि भूस्खलन के दौरान सड़कों को तुरंत खोला जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….