उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

सरकार पर लगाया महंगाई बढ़ाने का आरोप- विधायक सुमित ह्रदयेश…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- गैस के बढ़ते दामों को लेकर विधायक सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन… 

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और गैस के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लेने की मांग की। विधायक सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर लगातार महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

 

वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने भी लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर विरोध जताया, साथ ही विधायक सुमित हृदयेश ने सर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा की होली के त्योहार से ठीक पहले सरकार ने जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डाल दिया आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

एक साथ गैस के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है अगर सरकार ने जल्द बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….