उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

सरकार पर लगाया महंगाई बढ़ाने का आरोप- विधायक सुमित ह्रदयेश…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- गैस के बढ़ते दामों को लेकर विधायक सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन… 

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और गैस के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लेने की मांग की। विधायक सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर लगातार महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का समर्थन, कहा “सरकार तुरंत करे मांगों पर निर्णय”….

 

वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने भी लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर विरोध जताया, साथ ही विधायक सुमित हृदयेश ने सर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा की होली के त्योहार से ठीक पहले सरकार ने जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डाल दिया आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  तेजी से पिघलते ग्लेशियर और बढ़ती आइसटोपी उत्तराखंड के पहाड़ों के लिए बढ़ता खतरा….

एक साथ गैस के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है अगर सरकार ने जल्द बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के शताब्दी समारोह का शुभारंभ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया भूमि पूजन….