उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोगों को विधायक शिव अरोरा ने वितरित किये आर्थिक सहायता चैक………..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये।

 

इससे पूर्व भी विधायक शिव अरोरा लगातार विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो के लोगो को बीमारी इलाज, कन्या विवाह व आपदा सम्बंधित चैक वितरित करते आये हैं

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में प्रेम और आशीर्वाद का उत्सव बहनों ने भाइयों को तिलक कर दी शुभकामनाएं….

 

उन्होंने लगभग 15 लोगो को आर्थिक सहायता चैक सौपे, जिसमे खेड़ा, शिवनगर, शांति बिहार, रम्पुरा,दानपुर के लोग शामिल थे। वहीँ विधायक शिव अरोरा ने कहा कि गरीब परिवार के लिये इस प्रकार की आर्थिक सहायता काफी मदद का कार्य करती है।

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में सीएम धामी का बड़ा संदेश अब किसी युवा की मेहनत पर नकल माफिया नहीं डाल सकेंगे डाका….

इस दौरान उपेन्द्र चौधरी, राधेश शर्मा, अनमोल विर्क, मयंक कक्कड़, निमित शर्मा, हरपाल सिंह, मनोज मदान, डंम्पी चोपड़ा, मानव कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत बड़ी कार्रवाई पुलिस ने पकड़ी नशीले इंजेक्शनों की खेप….