उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मंत्री गणेश जोशी ने सभी प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी….

ख़बर शेयर करें -

गणतंत्र दिवस के अवसर पर  स्थित भाजपा के ज़िला कार्यालय में ध्वजारोहण करते मंत्री जोशी…

रुद्रपुर- रुद्रपुर में  गरुवार को  प्रदेश के कृषि और कृषक कल्याण और जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुद्रपुर स्थित भाजपा के ज़िला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति और विश्व की चौथी सैनिक शक्ति भारत है।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

उन्होंने कहा आज विश्व को खाद्यान्न निर्यात करने वाला और 70 से अधिक देशों को हथियार देने का काम भी आज भारत देश कर रहा है। मंत्री जोशी ने कहा इन 74 सालों में देश ने बहुत तरक्की की है। उन्होंने कहा मेक इन इंडिया का नाराज हो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, उसको साकार करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर निरंतर कार्य कर रही है।मंत्री जोशी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

उन्होंने कहा एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है उसे हमें सबको मिलकर पूरा करने में आगे आना होगा।इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, ज़िला अध्यक्ष कमल जिंदल, ज़िला महामंत्री सतीश गोयल, अमित नारंग सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….