कोटद्वार- गत माह युगधारा फाउंडेशन की “युगधारा वूमेंस क्लब” की महिला प्रकोष्ठ सचिव कुमुद श्रीवास्तव वर्मा कुमुदिनी जी को युगधारा फाउंडेशन एवं मुक्तक लोक के संयोजित तत्वाधान में आयोजित वूमेंस क्लब स्थापना समारोह में कुमुद श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें 👉 एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….
सम्मान में शाल माला और मां सरस्वती की पुस्तक एवं प्रमाण पत्र और मूमेंटो , पद्मश्री विद्या बिंदु जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया है। डॉ कुमुद श्रीवास्तव वर्मा कुमुदिनी एक कवियत्री के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं नशा मुक्त अभियान हेतु वह फेसबुक पर लम्बे समय से सक्रिय हैं।