उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

रामनगर में ड्रग्स विभाग की बड़ी छापेमारी, 12 मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाज….

ख़बर शेयर करें -

रामनगरड्रग्स विभाग की टीम ने गुरुवार को रामनगर में अचानक बड़ी छापामार कार्रवाई की, जिससे मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई की भनक लगते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले।

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में 12 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई। जांच में महालक्ष्मी मेडिकल, न्यू लाइफ मेडिकल और हैप्पी लाइफ मेडिकल में भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते तीनों के लाइसेंस रद्द करने के आदेश के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

इसके अलावा, दो अन्य मेडिकल स्टोर्स को भी नोटिस जारी किया गया है। एक मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां मिलने पर उसे मौके पर ही सील कर दिया गया और लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की गई है।

मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि जिन मेडिकल स्टोर मालिकों ने कार्रवाई से बचने के लिए दुकानें बंद कर भागने का प्रयास किया, उनकी सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….