उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर ज़रा हटके

16 वर्ष की नाबालिक बच्ची को कुमाऊं सेवा समिति चाइल्डलाइन ने परिजनों से मिलवाया…. 

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर-कुमाऊं सेवा समिति चाइल्डलाइन उधम सिंह नगर के द्वारा नाबालिग बालिका जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष को बाल कल्याण समिति के द्वारा उसके परिजनों से मिलवाया गया । 12 जनवरी 2023 को ट्रांजिट कैंप पुलिस और बाल कल्याण समिति के द्वारा समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति मेंबर पुष्पा पानू के द्वारा बालिका की काउंसलिंग कर आश्रय हेतु चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

साथ ही बाल कल्याण समिति मेंबर पुष्पा पानू व चाइल्ड लाइन उधम सिंह नगर टीम के द्वारा लगातार बालिका के परिजनों ,ग्राम प्रधान से संपर्क कर अथक प्रयास किए गए। चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बालिका से बात कर जानकारी ली गई जिस पर बालिका ने अपना पता  निहालपुर जिला गाजीपुर बताया। चाइल्ड लाइन उधम सिंह नगर टीम के द्वारा से गाजीपुर चाइल्ड लाइन, निहालपुर ग्राम प्रधान, बालिका के परिजनों से संपर्क किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

 

चाइल्ड लाइन के द्वारा बालिका के परिजनों को 15.जनवरी.2023 को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहाँ  समिति अध्यक्ष और सदस्य ने  बालिका और उसकी मां की काउंसलिंग कर समस्त दस्तावेजों का सत्यापन कर बालिका को उसकी मां के सुपुर्द किया

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

साथ ही बालिका की मां से बालिका के साथ दोस्ताना व्यवहार बनने को कहा  । इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रेम लता सिंह , सदस्य पुष्पा पानू , अजय जोशी , हरनीत कौर, विवेक तागरा , चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो, टीम मेम्बर नंदिनी वर्मा ,अंशुल कपूर आदि मौजूद रहे।