उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

कुमाऊं कमिश्नर और आईजी ने किया क्षतिग्रस्त हुए मुख्य हैड़ाखान मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- भीमताल क्षेत्र के 200 गांव और चंपावत जिले को जोड़ने वाले मुख्य हैड़ाखान मोटर मार्ग जिसे क्षतिग्रस्त हुए कई महीने हो चुके हैं और बरसात के दौरान लगातार लैंडस्लाइड भी हो रहा है, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में मामले की गम्भीरता देखते हुए  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, सीओ भूपेंद्र धौनी समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया,

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा में चला सघन सत्यापन अभियान, पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर कसी कमर….

 

उन्होंने बताया कि सड़क 280 मीटर पैच धस रही है, ऐसे में इसकी सुरक्षा को लेकर प्रयास किए जाने की जरूरत है,जिसके लिये 25 लाख टीएचडीसी को दिये गए है, जिस पर वह अपनी कार्य योजना बना रहे है, ऐसे में इस महत्वपूर्ण सड़क को किस फंड से बनाना है, इसपर काम किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ से भी सड़क को आगे कैसे लिंक किया जाए, इसको लेकर वन विभाग और पीडब्ल्यूडी संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  02 अलग-अलग चैन स्नेचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद….

 

जिस स्थान से रास्ता निकाला जाना है वह वन भूमि है, जिसकी रिपोर्ट शासन में भेजी गई है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर कुछ समाधान निकाला जाएगा, आईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने कहा लैंडस्लाइड लगातार बरसात के समय हो रहा है। प्रशासन द्वारा जेसीबी और पोकलैंड मशीन भी लगाई गई है,

 

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में दो पेट्रोल पंप लूट की वारदातें, हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती"

जो कि लैंडस्लाइड होने पर मलबे को हटाने का काम करती है।उन्होंने बताया की क्षेत्र में पुलिस की एक चौकी भी है, जहां पर होमगार्ड और पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं और समय-समय पर वह इस जगह का निरीक्षण करते रहते हैं। बरसात के दौरान इस जगह को खास तौर पर देखे जाने की जरूरत है, ताकि किसी भी तरह से कोई हादसा ना हो।