उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर उप जिलाधिकारी ने खेतों में जाकर धान रोपाई करने के साथ ही खेतों में फहराया तिरंगा….

ख़बर शेयर करें -

 

 

काशीपुर-काशीपुर में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के मकसद से काशीपुर उपजिलाधिकारी ने किसानों के पास उनके खेतों में जाकर धान रोपाई करने के साथ ही खेतों में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने गांव के शिक्षित युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में सनसनी: पार्किंग शुल्क पर बहस, मैनेजर की कुचलकर हत्या….

 

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर तथा इस मौके पर प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाये जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी के तहत काशीपुर के उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने आज क्षेत्र के किसानों के साथ उनके खेतों में पहुंचकर धान की रोपाई की।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी सरकार की पहल को मिली मजबूती, जन शिविर में उमड़ा जनसैलाब….

 

इस दौरान उन्होंने किसानों को तिरंगा झंडा प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आने वाला 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  आपत्तिजनक बयान और वीडियो मामला: कोर्ट ने ज्योति अधिकारी को भेजा जेल….

इसमे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु आज उनके द्वारा ग्राम ढकिया में किसानों के खेतों में जाकर उनके साथ धान की रोपाई की और तिरंगा झंडा फहराकर उनको सम्मानित किया। इस दौरान गांव के शिक्षित युवको को गांव में तिरंगा अभियान की सफलता की ज़िम्मेदारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *