उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जनता दरबार का आयोजन…….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशन पर जिला प्राधिकरण में लंबित, विचाराधीन भवनों के मानचित्रों के संबंध में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लंबित भवनों के मानचित्रों को लेकर लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। बुधवार को आयोजित जनता दरबार में विभिन्न लोगों ने भवनों के मानचित्रों को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं बताई।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर सीएम धामी ने दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन

 

जिसका संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता जिला विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि जिन लोगों के लंबित प्रकरण हैं उनका निस्तारण समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मानचित्रकारों को भी निर्देशित किया भवनों का मानचित्र नियमानुसार बनाना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की सख्त कार्रवाई: गड्ढामुक्त सड़क अभियान में लापरवाही पर इंजीनियर नपे…..

 

उन्होंने सहायक अभियंता जिला विकास प्राधिकरण को कहा कि जितने भी पिछले लंबित प्रकरण हैं उनका समाधान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान सहायक अभियंता जिला विकास प्राधिकरण रणवीर सिंह, प्राधिकरण सहायक मनीष रावत प्राधिकरण टेक्निकल मुकेश टम्टा व मानचित्रकार व आवेदक उपस्थित थे।