कोटद्वार – द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के सदस्यों ने शासन-प्रशासन से कंपनी में अपनी डूबी हुई रकम को दिलाने की मांग के लिए मंगलवार को लगातार 37 वें दिन भी मंगलवार को तहसील परिसर में जारी रहा ।धरने के उपरांत अपनी डूबी हुई रकम वापस दिलवाने को लेकर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया प्रार्थना पत्र में कहा गया कि एल०यू०सी०सी० सोसायटी द्वारा पीड़ित निवेशकों का पैसा भुगतान हेतु प्रार्थना पत्र।महोदय, सविनय निवेदन इस प्रकार है कि द लोनी मल्टी स्टेट क्रेडिट एण्ड कॉ-ऑपरेटिव सोयाइटी में हम सभी निवेशक और एजेंट के सहमें कार्य कर रहे थे,
जिसका कार्यालय वर्तमान में बंद पड़ा है। सोसायटी भारत सरकार कृषि मंत्रालय में पंजीकृत संख्या MSCS/CR/639/2012 दिनांक 12-10-2012 थी, वर्तमान में सहकारिता मंत्रालय में है। उत्तराखण्ड में बैंकिग का कार्य किया जा रहा था, जिसमें निबंधक सहकारी समिति अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के पत्रांक संख्या 6938-39/अधिकोष/मल्टी स्टेट/अनापत्ति/2016-17 दिनांक 06 जनवरी 2017 के द्वारा इस सोसायटी को उत्तराखण्ड में संचालित करने की अनुमति प्राप्त हुई सम्बन्धीत सोसायटी में उत्तराखण्ड राज्य के लाखों लोगों के द्वारा अपना निवेश आर०डी०एम०आई०पी० और एफ०डी० के माध्यम से अनुमानित आठ सौ करोड़ रुपये में निवेश हुआ है,
जिसमें की कोटद्वार विधानसभा से लगभग बीस करोड़ का निवेश किया गया है। महोदय 29 अक्टूबर 2024 को सोसायटी का सारा कार्य बंद हो गया है जोकि अभी तक नहीं खुला है। इस सोसायटी में हम सभी निवेशक भी कार्य कर रहे थे। महोदय हमारे द्वारा इस सोसायटी में वर्तमान निवेश के साथ-साथ निवेशकों का भी निवेश किया गया हम निवेशकों के द्वारा जो भी निवेश इस सोसायटी में किया गया था, उसके लिए निवेशकों को बॉड़ एवं पास बुक जो कि सुविधा केन्द्र से प्रिंट की जाती थी। वर्तमान में सोसायटी का कार्य बंद होने के कारण निवेशकों के द्वारा अपने पैसों की मांग की जा रही है, और जबकि हमारे और समस्त निवेशकों के पैसे सोसायटी में जमा है।

महोदय कई निवेशक मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित है कि वह आत्महत्या करने के लिए भी विवश हो रही है। महोदय पीड़ितों का पैसा बड्स एक्ट 2019 की अनुपालना के तहत अतिशीघ्र दिलवाने की कृपा कीजिएगा महोदय वर्तमान में उत्तराखण्ड सरकार ने सी०बी०आई० जांच का आदेश जारी किया है। कृपया सी०बी०आई० जांच की एक ओर कॉपी हमें भी प्रदान करने की कृपा कीजिएगा। हमारा पिछला 37 दिन से कोटद्वार तहसील में अनिश्चित कालीन धरना जारी है,और हमें कोई भी शासन के द्वारा जानकारी आश्वासन नहीं मिल पा रहा है। अतः महोदय आपसे निवेदन है कि सी०बी०आई० जांच जल्द से जल्द कराने की कृपा कीजिएगा।
जिससे की गुनाहगारों को सलाको की सजा मिल सकें और हम पीड़ितों का पैसा जल्दी से जल्दी दिलवाने की महान कृपा कीजिएगा। हम आपके जीवनभर आभारी रहेगें। धरना प्रदर्शन करने वालों में सुनीता भंडारी,विनिता रावत,सुनीता रावत,सोनी नेगी, अंजू डबराल, विजेन्द्र सिंह रावत,जयपाल सिंह रावत, विरेन्द्र सिंह,उमेद सिंह, लक्ष्मण सिंह,रजनी रावत, ज्योति नेगी,बलवीर सिंह,आशा रावत, आदि मौजूद रहे।