उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में लगा स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में स्वास्थ्य जांच कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निशुल्क चिकित्सा शिविर के रूप में चल रहा है, जिसका उद्देश्य जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में सेवा भावना का विस्तार करना है।

कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, महापौर विकास शर्मा और विधायक शिव अरोड़ा ने किया। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संबोधन सुना। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की और प्रधानमंत्री मित्र पार्क का शिलान्यास भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और बड़ी संख्या में नागरिकों ने रक्तदान कर समाज सेवा में योगदान दिया। शिविर में ब्लड जांच सहित विभिन्न प्रकार की चिकित्सा जांचें निःशुल्क की गईं। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर समाज सेवा के इस महत्वाकांक्षी अभियान में भाग लेकर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। सेवा पखवाड़े का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों तक चिकित्सा सहायता पहुंचाना है।”

विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास है हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें, विशेषकर ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में। महापौर विकास शर्मा ने इसे प्रदेशवासियों के लिए स्वास्थ्य और सेवा का पर्व” बताते हुए लोगों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में माताओं को नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु हेल्थ किट वितरित किए गए, जबकि कई दिव्यांग जनों को विशेष उपकरण प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोड़ा, महापौर विकास शर्मा, प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना सहित पार्टी कार्यकर्ता, मेडिकल टीम और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया