उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी- काठगोदाम पुलिस ने मुक्तेश्वर निवासी ठेकेदार को तीन किलो चरस के साथ पकड़ा, वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- काठगोदाम पुलिस ने गौलापार के पास चेकिंग के दौरान कार की स्टेपनी और दरवाजे के भीतर तीन किलो चरस छिपाकर ला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। हल्द्वानी में नशे के सौदागर पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। काठगोदाम पुलिस ने गौलापार के पास चेकिंग के दौरान कार की स्टेपनी और दरवाजे के भीतर तीन किलो चरस छिपाकर ला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बुधवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि मंगलवार को काठगोदाम पुलिस खेड़ा तिराहा गौलापार के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गौला पुल से आ रहे कार चालक ने पुलिस को देखकर ब्रेक मारे और कार को मोड़कर भागने लगा। इस बीच कुंवरपुर तिराहे की तरफ से ट्रक आने की वजह से कार चालक को ब्रेक लगाने पड़े और पुलिस ने उसे धर दबोचा। कार की तलाशी लेने पर शराब की आधी बोतल मिली।

शक होने पर कार की डिग्गी में रखी स्टेपनी को खोला गया तो उसमें से चरस निकली। पुलिस ने कार के दरवाजे खुलवाए तो उसके अंदर भी चरस बरामद हुई। पुलिस ने मुक्तेश्वर निवासी नंदन सिंह को 3.014 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पेशे से ठेकेदार है और देवीधुरा से चरस खरीदकर ला रहा था। आरोपी पहाड़ से चरस लाकर मैदान में सप्लाई करता था। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पूरे शहर की गुल बिजली से लोग परेशान.......