उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

लहूलुहान हालत में हल्द्वानी गौला नदी के किनारे पड़ी मिली बालिका,हालत गंभीर……..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) कोतवाली क्षेत्र के गौला नदी के किनारे राजपुरा गेट पर मंगलवार शाम एक बालिका के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची बालिका को हॉस्पिटल भेजा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 11 वर्षीय नाबालिक बालिका राजपुरा के रहने वाली है। बालिका के सर और मुंह को पत्थरों से कुचला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस को सूचना मिली कि राजपुरा गेट पर एक बालिका लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ी हुई है मौके पर पहुंची पुलिस बालिका को 108 सेवा से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है जबड़ा और सर को पत्थर से कुचला गया है।बताया जा रहा है कि बालिका के पिता नदी में रेता लेने गए थे इस दौरान दोपहर बालिका अपने पिता को खाना लेकर नदी को गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: आर्मी जवान बौर जलाशय में डूबा, रातभर सर्च जारी….

 

लेकिन बालिका अपने पिता के पास नहीं पहुंची पिता जब नदी से घर लौटा तो घर पर बालिका नहीं थी परिजनों ने जब बालिका की तलाश की तो पता चला कि बालिका को लहूलुहान हालत में पुलिस अस्पताल ले गई है फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। वरिष्ठ उपरीक्षक विजय मेहता का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है बालिका पर किसने हमला किया है आरोपी की तलाश की जा रही है।