पकड़े गए जंगली मांस चल रही जाँच, फरार होने में कामयाब रहा व्यक्ति, धर पकड़ में लगी टीम….
खटीमा-(अब्दुल मलिक) खबर जनपद उधम सिंह नगर के सीमातं खटीमा से है सुरई रेंज वन क्षेत्राधिकारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत सड़पूड़ा निवासी एक व्यक्ति जिसका नाम रामपाल पुत्र कोमल सिंह के घर पर जंगली मास आया हुआ है सूचना प्राप्ति के पश्चात छापेमारी कार्येवाही की गई लेकिन छापेमारी के दौरान व्यक्ति फरार होने में कामयाब रहा लेकिन विभाग द्वारा व्यक्ति के घर से 5 किलो जंगली मांस व एक तराजू बरामद किया गया
वही सुरई वन क्षेत्राधिकारी सुखदेव मुनि ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जो सड़़पुड़ा का निवासी है उसका नाम रामपाल पुत्र कोमल सिंह है उस के घर पर जंगली मास आया हुआ है सूचना प्राप्त होते ही मेरे द्वारा सतिशचंद्र रीखाड़ी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उस व्यक्ति के घर छापामारी कार्येवाही की गई छापेमारी के दौरान वह व्यक्ति फरार होने में कामयाब रहा।

लेकिन हमारे द्वारा व्यक्ति के घर से 5 किलो जंगली मांस व एक तराजू बरामद कर लिया गया है, पशु चिकित्सकों द्वारा पकड़े गए मांस की जांच की जा रही है। फरार व्यक्ति की खोजबीन चल रही है और लगातार हमारी टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर धर पकड़ का कार्य किया जा रहा है बहुत जल्द हम फरार व्यक्ति को भी पकड़ लेंगे पकड़ने के पश्चात वन्य जीव संरक्षण के अंतर्गत उचित कार्रवाई की जाएगी