उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्दुचौड़

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग क्षेत्रीय निरीक्षक मोहित कठायत ने बरेली रोड़ पर किया पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण…..

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग क्षेत्रीय निरीक्षक मोहित कठायत ने बुधवार को बरेली रोड़ पर स्थित शहीद चंदन पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से पंप में अनियमितताओं की खबरें मिल रही थी। शिकायत के मद्देनजर आज पंप का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक मोहित कठायत अचानक बरेली रोड़ पर स्थित शहीद चंदन पेट्रोल पंप पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता फरार मुकेश बोरा गिरफ्तार……

 

वहां उन्होंने बेचे जा रहे पेट्रोल के नमूने लिए। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। हालाकि जांच में पेट्रोल की गुणवत्ता और माप समेत अन्य ब्यस्थाएं दुरुस्त पाई गई किंतु शौचालय की हालत बेहद दयनीय थी जिस पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा शौचालय को स्वच्छ बनाए जाने के निर्देश दिए गए। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि पेट्रोल पंप स्वामियों को खराब पेट्रोल न बेचने और घटतौली न किए जाने की सख्त हिदायत दी गई है और समय समय पर निरीक्षण किया जाता है उन्होंने कहा की पंपों पर अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- गौला बैराज में सिल्ट आने से शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित.....

 

उन्होंने बताया कि बरेली रोड के सभी पेट्रोल पंपों पर नजर रखी जा रही हैं। पेट्रोल पंपों पर बिकने वाले पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता को लेकर भी लगातार निगरानी रखी जा रही हैं। जब भी उन्हें इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो इस पर कार्रवाई की जाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पूतला फूंका......