उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

कुमाऊं प्रीमियर लीग सीजन-2 का पहला चयन ट्रायल संपन्न, 330 खिलाड़ियों ने दिखाया दम….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – फुटबॉल प्रेमियों के लिए नैनीताल जनपद से एक उत्साहवर्धक खबर सामने आई है। सर्वोपरि वेलफेयर सोसाइटी और बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली कुमाऊं प्रीमियर लीग (सीजन-2) के पहले चयन ट्रायल का आयोजन गुरुवार को मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

चयन ट्रायल में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए करीब 330 प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों में लीग को लेकर खासा उत्साह और जोश देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी से हरीश रावत तक, कुरुक्षेत्र में कांग्रेस नेताओं ने दिए जीत के गुर….

आयोजकों के अनुसार कुमाऊं प्रीमियर लीग सीजन-2 का आयोजन 12 फरवरी से 22 फरवरी 2026 तक कुमाऊं मंडल के चार शहरों में किया जाएगा।

  • लीग के पहले मुकाबले अल्मोड़ा में खेले जाएंगे।
  • दूसरे और तीसरे चरण के मैच पिथौरागढ़ में होंगे।
  • चौथे और पांचवें चरण के मुकाबले चंपावत में आयोजित किए जाएंगे।
  • वहीं सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रात्रि में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में खेले जाएंगे, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

टूर्नामेंट की विजेता टीम को ₹6 लाख और उपविजेता टीम को ₹3 लाख की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, सड़क चौड़ीकरण का रास्ता साफ….

चयन ट्रायल के मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शंकर सिंह कौरगा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान रमेश शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

ट्रायल में निर्णायक की भूमिका में कई अनुभवी खेल विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिनमें मनोज पुनेठा, भूपेंद्र चौहान, विशाल नेगी, प्रेम थापा, आनंद देव, प्रशांत धामी, विजय बिष्ट, कमल जगाती, कमल पवार, भोपाल सिंह नेगी, महेश बिष्ट, निखिल बिष्ट, शंकर आर्य, राजेंद्र मालरा, राजीव कुमार, किशोर पाल, किरण मेहर, गौरव कोरंगा, परम कांडपाल और सुरेश भंडारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में GMFX निवेश घोटाले का भंडाफोड़, कंपनी मालिक बिमल रावत गिरफ्तार….

लीग के आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि 8 फरवरी से 11 फरवरी तक हल्द्वानी में चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी टीमों की अंतिम सूची सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी।

कुमाऊं प्रीमियर लीग सीजन-2 न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान कर रही है, बल्कि हल्द्वानी को एक बार फिर कुमाऊं क्षेत्र में फुटबॉल के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।