उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

लगातार बढ़ रही बिजली की मांग को लेकर जल्द बनेंगे तीन नए बिजली घर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- लगातार बढ़ रही बिजली की मांग और लोड की समस्या को दूर करने के लिए ऊर्जा निगम शहर के ग्रामीण क्षेत्र में 33 केवी के तीन नए बिजली घर बनाने जा रहा है। इससे लगभग 70 हजार की आबादी को राहत मिलेगी। विभाग ने जिलाधिकारी की संस्तुति पर प्रस्ताव शासन को भेजा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इन दिनों कमलुवागांजा बिजली घर पर अधिक लोड है। इससे जुड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में लोड बढ़ने से बार-बार ट्रिपिंग की समस्या हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रबुद्धजन सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री ने किया निकाय चुनाव में कमल खिलाने का आहवान……

 

इसे दूर करने के लिए विभाग शहर के ग्रामीण क्षेत्र में तीन नए बिजली घर बनाने जा रहा है। ऊर्जा निगम विद्युत वितरण खंड (ग्रामीण) के अधीन 33 केवी के तीन नए सबस्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है। इसमें विभाग ने आरटीओ रोड रेशमबाग की सरकारी भूमि पर तीन बीघा जमीन का चयन किया है। दूसरे बिजलीघर के लिए जयपुर पाडली में खाली पड़ी राजस्व विभाग की जमीन का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बस्ती मे पेयजल पाईप लाईन डालने हेतु विधायक से लगाई गुहार……..

 

तीसरे बिजली घर के लिए डहरिया जज फार्म के पास आईटीआई की खाली पड़ी जमीन को चयनित किया है। सूत्रों के अनुसार तीनों ही स्थानों पर भूमि आवंटन के लिए राजस्व विभाग, रेशम विभाग और आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र को पत्र भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने पर नए बिजली घर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

 

नए बिजली घरों से टीपीनगर और कमलुवागांजा का लोड होगा कम
रेशमबाग और जयपुर पाडली क्षेत्र में वर्तमान में कमलुवागांजा 33 केवी बिजली घर से सप्लाई मिलती है। डहरिया आईटीआई क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के 33 केवी के बिजली घर से आपूर्ति होती है। विभागीय सूत्रों के अनुसार तीनों बिजली घराें के बनने से ट्रांसपोर्ट नगर और कमलुवागांजा सबस्टेशनों पर लोड कम होगा। तीन नए बिजली घरों का प्रस्ताव ऊर्जा निगम मुख्यालय को भेजा गया है भूमि चयनित कर संबंधित विभागों से भी पत्राचार किया गया है। भूूमि उपलब्ध होते ही नए बिजली घरों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। –

यह भी पढ़ें 👉  वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी इमरान हुसैन गुज्जर को मिल रहा वार्ड की जनता का साथ.....