उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

गिरिताल रोड स्थित ग्रीनलीफ अपार्टमेंट में ड्रीम हॉलीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- गिरिताल रोड स्थित ग्रीनलीफ अपार्टमेंट में ड्रीम हॉलीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ । कार्यालय का शुभारंभ ड्रीम हॉलीडेज के स्वामी अखिल सरना की सपुत्री सच्चिदा ने रिवन काटकर किया ।  ड्रीम हॉलिडे के स्वामी अखिल सरना ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रीम हॉली-डे बीते 10 वर्षो से रुद्रपुर में सेवाएं देता आ रहा है,  अब काशीपुर में भी अपने सहयोगी रवि इंद्र सिंह के साथ मिलकर बुधवार से शुरुआत हो गयी है

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण…….

 

अब से ड्रीम हॉली-डे द्वारा आपको काशीपुर में ही इंटरनेशनल, डोमेस्टिक फ्लाइट, क्रूज पार्टी, वीजा होटल बुकिंग आदि सब सुविधायें उपलब्ध होंगी । देश विदेश में अब कहीं भी आपका घूमने का मन कर रहा हो तो आप एक बार ड्रीम हॉली-डे में आयें ओर मनपसंद इंटरनेशनल डोमेस्टिक फ्लाइट, क्रूज पार्टी व वीजा आदि की आसानी से बुकिंग करायें।रवि इन्द्र सिंह ने बताया कि व काशीपुर के निवासी है व उनकी तम्मना थी की जो सुविधाएं रुद्रपुर में दी जा रही थी वो सब काशीपुर वासियो को भी उपलब्ध करवाई जाये।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……