रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा और सितारगंज में बनने वाली लाइब्रेरी के संचालन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी खटीमा व सितारगंज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और कार्यदायी संस्था कृषि मंडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण कर शीघ्र कार्ययोजना तैयार करें और गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूर्ण कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि लाइब्रेरी शीघ्र शुरू होने से युवाओं और छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने भवनों की मरम्मत, पुस्तक व कुर्सियों की उपलब्धता, पानी निकासी की व्यवस्था तथा खराब शौचालयों की मरम्मत को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मंडी प्रबंध निदेशक हेमंत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा और जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन मौजूद रहे। वहीं उप जिलाधिकारी खटीमा तुषार सैनी और सितारगंज रविन्द्र जुआठा वर्चुअली बैठक से जुड़े।
