उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी कोतवाली में रमज़ान और नवरात्रि को लेकर धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों पर हुई चर्चा…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) शहर कोतवाली के मीटिंग हॉल में आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी ने पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि और रमज़ान के लिए शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस विभाग में फेरबदल, चार उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी….

त्यौहारों में स्थानीय जनता को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। सफाई की व्यवस्था नगर निगम की जिम्मेदारी है। विद्युत विभाग से सहयोग मांगा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट रहेगी। बैठक में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने धर्मिक स्थलों में निर्धारित निर्देशों के मद्देनजर ही लाउडस्पीकर आदि के प्रयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में पर्यावरण, ऊर्जा और शिक्षा क्षेत्र में कई अहम निर्णय….

अधिकारियों ने गणमान्य लोगों के माध्यम से सभी से आवश्यक सहयोग और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक पुलिस प्रबंध और सुरक्षा व्यवस्था बनाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली निष्ठा की शपथ, प्रभारी निरीक्षक रतूड़ी के नेतृत्व में वृक्षारोपण….