उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

उपजिलाधिकारी ने दृष्टि ऑप्टिकन्स का फीता काटकर शुभारंभ किया……

ख़बर शेयर करें -

दृष्टि ऑप्टिकन्स का उपजिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ…..

काशीपुर- उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने रामनगर रोड स्थित काशीपुर में दृष्टि ऑप्टिकन्स का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठान के स्वामी भूपेंद्र सिंह खाती को शुभकामनाएं दीं। प्रतिष्ठान स्वामी ने बताया कि आँखे मनुष्य के जीवन में ईश्वर का सबसे अनमोल उपहार है।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

 

उन्होंने बताया कि आँखे मनुष्य के जीवन में जितनी महत्वपूर्ण है उतनी ही संवेदनशील भी हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको अपनी आँखों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। आँखों के लिए हमेशा उच्च गुणवत्ता के चश्मों, लेंस का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दृष्टि ऑप्टिकन्स पर आँखों के लिए उच्च गुणवत्ता के नजर और धूम के चश्मे, लेंस आदि किफायती दरों पर उपलब्ध है। इस दौरान तहसीलदार यूसुफ अली सहित भगवान सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं