उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डी एस बी परिसर में नेशनल यूथ पार्लियामेंट एन ए तो 2024 में विद्याथी के प्रतिभागिता पर संभाषण प्रतियोगिता अयोजीत की गई….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डी एस बी परिसर में आज नेशनल यूथ पार्लियामेंट एन ए तो 2024 में विद्याथी के प्रतिभागिता पर संभाषण प्रतियोगिता अयोजीत की गई ।जिसमें डी एस बी तथा महिला कॉलेज हल्द्वानी के विद्याथिओ ने प्रतिभाग किया जिसमें

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

 

10  प्रतिभागी का चयन किया जाना था जो राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे । आज के  संभाषण में  बिल्डिंग ग्रीन लीडरशिप यूथ इंजीजमेंट ,डिसीडियन मेकिंग एंड प्रोमोटिंग डिप्लोमेसी अमोंग पार्टिसिपेंट  पर  चर्चा  हुई।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….